Latest Updates

'हम न होते तो शायद गहलोत CM नहीं होते,' जानिए क्यों आदिवासी युवा विधायक ने मुख्यमंत्री को याद दिलाया सियासी संकट

डूंगरपुर : राजस्थान के डूंगरपुर के चौरासी विधानसभा के BTP (भारतीय ट्राइबल पार्टी) विधायक राजकुमार रोत ने सीएम अशोक गहलोत जमकर पलटवार किया। जिसमें उन्होंने CM गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि जब गहलोत सरकार अस्थिर हो गई थी। तब बीटीपी के 2 विधायकों ने ही सरकार को समर्थन दिया था। जिसकी वजह से कांग्रेस सरकार गिरने से बच गई थी। लेकिन अब सीएम गहलोत इस बात को भूल गए हैं। बता दें कि गत दिनों सीएम गहलोत डूंगरपुर के थाणा में दौरे के तहत आए थे। जहां उन्होंने बीटीपी के विधायकों को लेकर उन पर तंज कसा था। इसको लेकर विधायक राजकुमार रोत ने सीएम गहलोत पर पलटवार करते हुए जवाब दिया।

हम नहीं होते तो, गहलोत भी नहीं होते सीएम

सीएम अशोक गहलोत डूंगरपुर के थाणा में बीटीपी विधायकों को लेकर बड़ा बयान दिया था। इसमें उन्होंने कहा कि बीटीपी के पास केवल 2 विधायक हैं, जिनका कोई भविष्य नहीं है। ऐसे में उन्हें कांग्रेस में मर्ज हो जाना चाहिए। गहलोत के इस बयान के बाद बीटीपी विधायकों में रोष व्याप्त हो गया। इसको लेकर बीटीपी विधायक राजकुमार रोत ने सीएम गहलोत को याद दिलाते हुए पलटवार किया। इसमें उन्होंने कहा कि आज हम उनके साथ नहीं होते तो शायद अशोक गहलोत भी सीएम नहीं होते। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सरकार गिरने वाली थी। तब हमने ही उन्हें गिरने से बचाया था। यह सब बात सीएम अशोक गहलोत भूल चुके हैं। इसलिए इस तरह के बयान दे रहे हैं।

राजकुमार रोत ने नई पार्टी के गठन का ऐलान किया

विधायक राजकुमार रोत ने सीएम अशोक गहलोत पर हमला करने के साथ एक बड़ी घोषणा की है। इसके तहत राजकुमार रोत इस बार आगामी विधानसभा चुनाव में बीटीपी के टिकट से चुनाव नहीं लड़ेंगे। उनका बीटीपी से अब कोई नाता नहीं है। उन्होंने नई पार्टी के गठन की घोषणा की है। उन्होंने आदिवासी परिवार के कहने पर नई पार्टी 'भारतीय आदिवासी पार्टी' का गठन कर रहे हैं। जिसकी प्रक्रिया अभी जारी है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी नई पार्टी टीएसपी क्षेत्र से सभी 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

चौरासी विधानसभा सीट से जीतकर विधायक बने थे राजकुमार

विधायक राजकुमार रोत ने वर्ष 2018 में बीटीपी के टिकट से चौरासी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। इस दौरान राजकुमार रोत यहां से विजयी रहे। इसके अलावा बीटीपी से सागवाड़ा सीट से रामप्रसाद डिंडोर ने भी जीत हासिल की थी। इस दौरान बीटीपी के 2 विधायकों की जीत काफी चर्चा का विषय रही। विधायक राजकुमार रोत का कहना है कि बीटीपी ने विधायकों की मंशा के अनुरूप राजस्थान में काम नहीं किया। इसके चलते दोनों विधायक बीटीपी पार्टी छोड़ रहे हैं।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/rajasthan/dungarpur/btp-mla-rajkumar-raut-said-if-we-were-not-there-ashok-gehlot-might-not-have-been-cm-rajasthan/articleshow/101835845.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();