Latest Updates

Bihar: मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी आशुतोष शाही और उनके निजी गार्ड की हत्या, 5 लोगों पर 4 अपराधियों ने चलाई अंधाधुंध गोलियां

मुजफ्फरपुर: शहर के बड़े जमीन कारोबारी आशुतोष शाही को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। गोलीबारी की घटना में आशुतोष शाही के एक अंगरक्षक और वकील के घायल होने की खबर है। जबकि एक अंगरक्षक घटनास्थल पर ही मौत का शिकार हो गया। घटना नगर थाना क्षेत्र के लकड़ी ढाई मोहल्ले की है। बताया जाता है कि आशुतोष शाही ने लकड़ी ढाई मोहल्ले में शिव मंदिर के निकट कुछ जमीन की खरीद की थी। इसी मामले में वो शुक्रवार की शाम स्थानीय डॉलर वकील के पास बातचीत करने उनके घर गए थे।

बॉडीगार्ड की मौत

जानकारी के मुताबिक पहले से रेकी कर रहे अपराधियों ने अधिवक्ता सैयद कासिम हसन उर्फ डॉलर वकील के साथ घर से निकलने के दौरान ही आशुतोष को गोलियों से भून डाला। गोलीबारी की घटना में आशुतोष शाही की मौके पर ही मौत हो गई। वकील और उनके अंगरक्षक घायल बताए जा रहे हैं। सूचना पाकर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने घायलों को बैरिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां घायल अंगरक्षक ने भी दम तोड़ दिया। मारे गए आशुतोष शाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है।

बाहुबली विधायक से अदावत

स्थानीय लोगों के मुताबिक दो बाइक पर सवार आधा दर्जन अपराधियों ने कांड को अंजाम दिया है। इसके बाद सभी जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज की तरफ निकल भागे। ये घटना उसी जगह अंजाम दिया गया है जहां कुछ वर्ष पूर्व नगर के पूर्व महापौर समीर कुमार को अज्ञात अपराधियों ने गोलियों से भून दिया था। तब भी वह हत्याकांड जमीन विवाद को लेकर ही अंजाम देने की बात सामने आई थी। ध्यान रहे कि उस मामले में भी आशुतोष शाही का नाम आया था। हालांकि उन्होंने अपने आप को निर्दोष साबित करने के लिए दिन-रात एक किया था। पुलिस गिरफ्तारी से बचे आशुतोष शाही का नाम जमीन की खरीद बिक्री को लेकर पहले भी चर्चा में आया था। उन्होंने मोतीझील में श्याम सिनेमा के आगे स्थित बड़े जमीन की डीलिंग की थी। इस मामले में उसकी अदावत एक बाहुबली विधायक से भी हुई थी।

पुलिस ने शुरू की जांच

पिछले विधानसभा चुनाव में राजनीतिक महत्वाकांक्षा की वजह से आशुतोष शाही ने चुनाव भी लड़ने का प्रयास किया था। उनका नामांकन अवैध ठहराया गया था। पिछले साल मंटू शर्मा नाम के अपराधी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने मंटू शर्मा को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया था। जानकारी के मुताबिक चार लोगों ने अत्याधुनिक हथियार से आशुतोष शाही की हत्या की है। गोलीबारी की घटना के बाद मौके पर डीएसपी टाउन राघव दयाल, सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है । पूरे शहर के एंट्री प्वाइंट पर पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/bihar/muzaffarpur/land-trader-ashutosh-shahi-and-his-personal-guard-killed-in-muzaffarpur-4-people-fired-indiscriminately-at-5-people/articleshow/102023718.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();